Advertisement

CCTV पर स्प्रे करके ATM उखाड़कर ले गए चोर, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

राजस्थान में एटीएम की लूट का मामला सामने आया है। चोरों ने एटीएम मशीन को चुराने के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। यह पूरा मामला शुक्रवार (14 अप्रैल) को राजस्थान के बूंदी का है, यहां एटीएम चोरी होने से हड़कंप मच गया। बड़ी बात ये रही कि इस मामले में पुलिस ने पांच घंटे में ही खुलासा कर दिया।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए, एक शख्स को गिरप्तार किया है। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की एटीएम मशीन भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 3 अन्य साथी भी वारदात में शामिल थे। फरार आरोपियों के नाम पते पुलिस को मिल गए हैं। वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है।

चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे और एटीएम को उखाड़ दिया। वारदात की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली. कंट्रोल रूम में सायरन बजते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले चोर एटीएम लेकर फरार हो चुके थे।

13 लाख रूपए लेकर फरार

एएसपी किशोरीलाल को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। एएसपी किशोरी लाल ने बताया कि एक महीने पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से एटीएम लगाया गया था। रात 3 बजे के करीब चोर मारूति वैन की मदद से एटीएम उखाड़ कर ले गए। बदमाश मारूती वैन लेकर लाखेरी कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास लगे एटीएम पर पहुंचे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में करीब 13 लाख 500 रुपए रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, आंसू गैस के गोले छोड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *