Advertisement

Rajasthan News: सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन का ऐलान

Rajasthan News protest on friday over the mps suspension news in hindi
Share

Rajasthan News:

Advertisement

विपक्षी सांसदो को संसद से निलंबित(Rajasthan News) करने के मामले पर रोक लगती हुई दिखाई नहीं दे रही है। अब इस मामले में राजस्थान कांग्रेस पार्टी ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी द्वारा दी गई है।

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने कही यह बात

इस निलंबन मामले को लेकर प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री का वक्तव्य मांगने पर विपक्ष के सांसदों को लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद से निलंबित करने के अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया है।

क्यों हुआ विरोध?

बता दें कि हाल ही में संसद में हुए हमले को लेकर उस दिन को याद करने के दौरान सभी सांसद इक्ट्ठा हुए इसी दौरान दो युवकों द्वारा संसद परिसर के अंदर घुस कर स्मोक कैंडल से छोड़ देने की जानकारी सामने आई थी। इस मामले पर विपक्ष द्वारा जमकर केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा था। हालांकि संसद में दोनो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस संबंध में विपक्ष द्वारा जमकर नारेबाजी की जानकारी सामने आई थी।

विपक्ष के 154 सांसद हो चुके निलंबित

संसद में हुई चूक को लेकर इस मामले में विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा था। जिसे देखते हुए इस मामले में अब तक करीब 154 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इसी के विरोध में राजस्थान कांग्रेस की ओर से राज्य में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया गया है।

यह भी पढ़े:Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: नहीं थम रहा यूट्यूबर्स का विवाद

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *