Advertisement

Rajasthan Assembly Session: सत्र के पहले दिन भड़के भाजपा विधायक, बोले ‘धारीवाल की बुढ़ापे में मति भ्रष्ट हो गई है’

congress mla shanti dhariwal lost his mind said by balmukund acharya
Share

Rajasthan Assembly Session

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan Assembly Session) में नई सरकार बन ने के बाद बुधवार को CM भजन लाल शर्मा द्वारा  विधानसभा का सत्र बुलाया है। इस सत्र में नए विधायकों ने शपथ ली। वहीं इस सत्र की शुरुआत ही विवाद के साथ होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस सत्र में पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे जहां उनके हाथों पर काली रंग की पट्टी बंधी हुई देखी गई। वहीं यह सत्र दो दीवस के लिए बुलाया गया है।

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने किया वार

इस सत्र की शुरुआत विवादों के साथ होती हुई दिखाई दी। इस संबंध में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने कहा है कि ये कोई भजन मंडली नहीं है। उनके इस बयान के बाद यह मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल इस बयान के बाद भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कांग्रेस विधायक पर हमला बोला है।

बाल मुकुंद आचार्य ने किया पलटवार

कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि धारीवाल की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, बुढ़ापे में उनकी मति भ्रष्ट हो गई है। कभी वह बोलते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। उन्होंने धारीवाल से कहा कि बूढ़े आदमी-बुजुर्ग आदमी इस समय ओमकार नाम का जप करे, राम नाम का जप करे, भगवान का जप करे, इस तरह के गंदे बोल ना बोले। उन्होंने कहा कि भजन से आपको क्या आपत्ति है। 

कांग्रेस विधायक पहुंचे थे काली पट्टी बांध कर

बता दें कि इस सत्र के दौरान कांग्रेस के तमाम विधायक अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर पहुंचे थे। इसपर भड़कते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि  काली पट्टी बांधकर वे क्या संदेश देना चाह रहे हैं। खुशी और प्रसन्नता का माहौल है कि राज्य से कुशासन चला गया और जनता ने उन्हें डिलीट कर दिया है। अब तो वे समझ जाएं।

क्या है काली पट्टी के पीछे का राज

सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत लगभग सभी कांग्रेसी विधायक काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे थे। वहीं इसके पीछे के कारण की बात की जाए तो बता दें कि सभी विधायकों ने संसद से निलंबन को लेकर ऐसा फैसला लिया है।

यह भी पढ़े:ipc law change: लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह,’मन इटली का है तो समझ नहीं आएगा’

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें