Advertisement

‘गहलोत करते हैं वोट बैंक पॉलिटिक्स’ उदयपुर में अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना  

amit shah / home minister

amit shah / home minister

Share
Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर में एक जनसभा को सबोंधित किया। जिस दौरान उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पिछले साल हुई कन्हैयालाल की हत्या को लेकर गृह मंत्री ने कहा आखिर क्यो उन्हें सुरक्षा दी गई? कन्हैयालाल के हत्यारों को  एनआईए ने पकड़ा गहलोत वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

Advertisement

अमित शाह ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कन्हैलाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं। गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नही चाहती थी, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं हैं।

कश्मीर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उरी और पुलवामा में पाकिस्तान ने गलती कर दी थी. 10 ही दिन में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खात्मा करने का काम मोदी सरकार ने किया. इस दौरान शाह ने लोगों से पूछा, ‘क्या 370 हटनी चाहिए कि नहीं? शाह ने कहा कि सारा विपक्ष मिलकर धारा 370 को वापस लाना चाहता है. राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाओ वरना खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन 370 हटाने के बाद किसी के कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई।’

ये भी पढ़े:पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर BJP ने साधा निशाना- ‘कांग्रेस बीजेपी को अकेले नहीं हरा…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें