Advertisement

Rajasthan News: जनसभा में बोले भाजपा मंत्री,”खूब बच्चे पैदा करो, उनके लिए छत मोदी जी बनवाएंगे”

babulal kharadi viral statement on social media
Share

Rajasthan News:

Advertisement

राजस्थान(Rajasthan News) से भाजपा जनजातिय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। उन्होनें मंच पर लोगों को आश्वासित करते हुए कहा पीएम घर बनवा देंगे आप खूब बच्चें पैदा कीजिए। उनका यह बयान इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement

लोगों को दी खूब बच्चे पैदा करने की सलाह

कुछ ही समय पहले राजस्थान में चुनाव पूर्ण हुए जहां बहुमत के साथ भाजपा की जीत हासिल हुई है। वहीं इस जीत के बाद नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी राजस्थान के उदयपुर से थोड़ी दूर जनता से संवाद करने पहुंचे थे। यहा जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते समय मंत्री जी की ने ऐसा बयान दे डाला जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लोगों ने जमकर लगाए ठहाके

जनसभा में मौजूद लोगों ने भाजपा मंत्री को सुनकर जमकर ठहाके लगाना शुरु कर दिया था। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से फैल रहा है। हाल ही में कैबिनेट विस्तार के दौरान बाबूलाल खराड़ी का नाम भी सामने आया था। वहीं इस जनसभा में भाजपा के कई अन्य विधायक और नेता भी शामिल रहे थे।

क्या था बयान

मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने जनसभा में कहा कि “आप खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री जी उनके लिए छत बनवाएंगे।” इस बात को सुनते ही सभा में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाना शुरु किया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम उदयपुर शहर से नाई गांव के उच्च माध्यमिक विद्दालय का है। इस विद्दालय में पार्टी द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रदेश ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

क्या 450 रुपये का मिल रहा सिलेंडर

कार्यरक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने लोगों से उज्जवला योजना के लाभार्थियों से सवाल करते हुए कहा कि “क्या अभी भी सिलेंडर मंहगा है? या फिर और सस्ता करना है?” सभा में इस सवाल को पूछने के तुरंत बात मंत्री जी ने अपने इस सवाल के आगे एक सवाल और कर डाला जिसमें उन्होनें कहा कि अभी आगे और भी कार्य करने हैं।

यह भी पढ़े: Hit and Run Case: भीषण हादसे में एक की मौत, दो घायल

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें