Advertisement

राजस्थान के कोटा मंडल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हुए पैदा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: राजस्‍थान (Rajasthan) के कोटा मंडल (Kota mandal) में कुछ स्‍थानों पर लगातार भारी वर्षा हो रही हैं। जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस मंडल के कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड में जिलों में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मालूम हो कि बारिश के कारण कोटा रेल मंडल (Kota Railway Division) के इन्‍दरगढ सुमेरगंज मंडी (Indergarh Sumerganj Mandi) और अमली रेलवे स्‍टेशनों (Amli railway stations) के बीच रेल यातायात में बाधा आई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार बारां जिले (Baran District) के सौ से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय (District Headquarters) से संपर्क टूट गया है। कई गांव द्वीप बन गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन (District Administration) ने कई स्‍थानों से पांच सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। साथ ही कोटा (Kota) और बूंदी जिलों (Bundi Districts) में कई सडकें भी टूट गई हैं। बता दें कि वहां के लाखेरी कस्‍बे (Lakheri town) में कई स्‍थानों पर जल भराव की वजह से लगभग दो सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया गया है।

बांध के तीन द्वार खोलकर निकाला अतिरिक्‍त पानी

सूत्रों के मुताबिक झालावाड जिले (Jhalawar District) में कालीसिंध बांध (Kalisindh Dam) के तीन द्वार खोलकर अतिरिक्‍त पानी को निकाला जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर चंबल नदी (Chambal River) धोलपुर जिले (Dholpur District) में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बता दें कि करीब 40 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जोकि वहां के रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है। इसी दौरान मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने ट्वीट संदेश में बताया है कि राहत और बचाव कार्यों में राहत दल और सिविल डिफेंस (Civil Defense) को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें