Advertisement

जब कृषि कानून को लेकर मीडिया के सामने संसद भवन परिसर में भिड़ गए दो सांसद

Share
Advertisement

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से देश की राजधानी दिल्ली के तीनों सीमाओं पर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर-प्रदेश और पंजाब में तीनों कानूनों को लेकर प्रदर्शन जारी है।

Advertisement

इसी को लेकर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल मीडिया के सामने कृषि क़ानूनों को लेकर भीड़ गए। दोनों के बीच तीख़ी बयानबाजी हुई।

बठिंडा से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बुधवार को संसद भवन परिसर में कृषि क़ानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं।

लुधियाना से लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू वहीं भी इसी मौके पर मौजूद थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान कौर और बिट्टू के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिट्टू ने हरसिमरत कौर पर ये कहते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने खुद कृषि कानूनों को पास करवाने के बाद इस्तीफ़ा दिया है और अब मीडिया के सामने विरोध करने का नाटक कर रही हैं।

इस पर हरसिमरत कौर ने पलटवार करते हुए उनसे सवाल पूछा कि जब विधेयक पास हो रहे थे तब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहां पर थे।

हरसिमरत कौर ने कहा, “पूछिए इनसे (बिट्टू से) कि जब ये विधेयक पास हो रहे थे तब राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहां थे। कांग्रेस पार्टी ने वॉक-आउट करके इन विधेयकों को पास करवाने में मदद की है। जब विधेयक पास हुए उस वक्त आप कहां थे? अब आप झूठ फैलाकर हमारी छवि ख़राब कर रहे हैं।

हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को बीएसपी, एनसीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों संग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करके आग्रह किया। उन्होंने कहा है कि वह सरकार से सदन में कृषि क़ानूनों और पेगासस मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए कहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें