Advertisement

Rahul Gandhi Car Attack: पथराव के कारण नहीं टूटा कार का शीशा, कांग्रेस ने बताई वजह

Rahul Gandhi Car Attack reality at bengal news in hindi
Share
Advertisement

Rahul Gandhi Car Attack

Advertisement

बुधवार को पश्चिम बंगाल से राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी। मिली जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान उनकी रैली पर किसी ने पथराव किया। जिसके कारण उनके SUV कार टूटने (Rahul Gandhi Car Attack) की जानकारी सामने आई थी। ख़बर के उजागर होने के बाद से ही पार्टी सांसद की ओर से यह दावा किया गया कि राहुल गांधी के काफिले के ऊपर किसी ने बड़ा हमला किया है। लेकिन अब खुद पार्टी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

ट्वीट कर दी जानकारी

राहुल गांधी की कार पर हुए पथराव को लेकर पार्टी ने इस मामले पर स्पष्टीकरण पेश किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गलत खबर को लेकर स्पष्टीकरण पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल जी से मिलने अपार जनसमूह आया था। इस भीड़ में एक महिला राहुल जी से मिलने अचानक उनकी कार के आगे आ गई, इस वजह से अचानक ब्रेक लगाई गई। तभी सुरक्षा घेरे में इस्तेमाल किए जाने वाले रस्से से कार का शीशा टूट गया। जननायक राहुल गांधी जी जनता पर हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता उनके साथ है, जनता उनको सुरक्षित रखे है।

यह भी पढ़े: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के काफिले पर फेंका गया पत्थर, गाड़ी का टूटा शीशा

अधीर रंजन चौधरी ने दिया बयान

इससे पूर्व में इस घटना को लेकर बंगाल सांसद अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा किया था कि राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की जा रही है। इस तरह का जानलेवा हमला किया जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा था कि सबको पता है कि यह हमला किसने किया या नहीं कराया होगा। उनका कहना था कि मालदा में प्रवेश करने के बाद ही उनपर हमला हुआ है। सांसद ने कहा कि इस तरह के हमले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जा सकते हैं।। राहुल गांधी की लोकप्रियता को विरोधी हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए उनके सामने मुश्किलें खड़ी करने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि यह एक साजिश है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *