Advertisement

Punjab Politics: सुसाइड पर हाई वोल्टेज राजनीति, उठी गिरफ्तारी की मांग

Share
Advertisement

Punjab Politics: पंजाब की राजनीति में इस समय एक आत्महत्या की बहुत चर्चा हो रही है। एक    सहायक प्रोफेसर द्वारा आत्महत्या मामले को लेकर विपक्षी दल आप की सरकार पर निशाना साध रही है। शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने भगवंत मान पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान आप गहरी नींद से कब जागेंगे, 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन मोर्चा बलविंदर कौर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। आप अपने कैबिनेट सदस्य को नहीं बचा सकते।

Advertisement

Punjab Politics: पीड़ित परिवार को दिलाएं न्याय

अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने आप सरकार के मंत्री पर हरजोत सिंह बैंस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताते हुए लिखा कि आपने संविधान की शपथ ली है, कृपया बलविंदर कौर और उनके परिजनों को न्याय दिलाएं, मंत्री हरजोत बैंस की तत्काल गिरफ्तारी और बलविंदर कौर के परिवार को मुआवजा देने का ऑर्डर दें।

उठी शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की मांग

इस मामले में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एजुकेशन मंत्री हरजोत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग की है। विपक्षी दलों नें आरोप लगाया है कि सुसाइड नोट और पीड़िता के ऑडियो बयान में हरजोत बैंस का स्पष्ट उल्लेख होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के साथी को बचाते रहे हैं। सरकार को अपराधी को बर्खास्त कर उसे जेल में डालना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब की संस्कृति से रूबरू होंगे दुनियाभर के लोग, सरकार लाई नीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *