Advertisement

Punjab: अमृतसर के लोगों को सीएम का तोहफा, भगवंत मान ने किया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन

Image Source: Twitter

Share
Advertisement

Chandigarh: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल बहुत दिनों से चली आ रही महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज देने की मांग को पूरा कर दिया है। इस ओवरब्रिज के बनने से जनता को कितना लाभ मिला है। उद्घाटन समारोह के दौरान

Advertisement

पंजाब के विकास के लिए मान सरकार किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही है। मान सरकार समय समय पर लोगों के लिए तरह तरह की योजनाएं लाती रहती है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसी कड़ी में मान सरकार ने अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सीएम मान ने अमृतसर के लोगों की बहुत दिनों से चली आ रही एक महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज देने की मांग को पूरा कर दिया। भगवंत मान ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने लिखा कि लोगों का पैसा लोगों के नाम, हम श्री अमृतसर में वल्ला रेलवे ओवर ब्रिज लोगों को समर्पित कर रहे हैं।

साल बाद बने इस ओवरब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। मौके पर सीएम मान के अलावा कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान सीएम मान ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए जैसा कि आपने सुना कि सीएम मान ने बताया कि। वल्ला रेलवे ओवरब्रिज पर कुल 32 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत आई है। जिसमें रेलवे का शेयर 14.12 करोड़ और इंप्रूवमेंट का शेयर 18.83 करोड़ रुपये है। इस ओवरब्रिज को चालू होने से सब्जी मंडी, न्यू फोकल प्वाइंट इंटस्ट्रियल एरिया, श्री गुरु रामदास इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च वल्ला, मकबूलपुरा से जालंधर या अटारी रोड जाने वालों के लिए आसानी रहेगी।

अगर ओवरब्रिज की लंबाई की बात करें तो ये 748.60 मीटर है। इसमें रेलवे स्पैन की लंबाई 76.20 मीटर है, और इसकी चौड़ाई 9 मीटर है। वल्ला रेलवे फाटक से रोजाना 138 ट्रेनों का आवागमन रहने के कारण हर 10 मिनट बाद फाटक बंद रहता था। इस वजह से यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहतीं थी। लेकिन अब सीएम मान ने ओवरब्रिज का उद्घाटन करके लोगों को बड़ी राहत दी है।

रेल ओवर ब्रिज बनने के बाद क्या रहेगा ट्रैफिक का रूट

शहर से मकबूलपुरा से मेहता जाने के लिए फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया जा सकेगा, मकबूलपुरा से अटारी जाने वाले भी फ्लाईओवर चढ़ कर जा सकेंगे, मकबूलपुरा से सब्जी मंडी वल्ला जाने के लिए फ्लाईओवर से आसानी रहेगी, मेहता-वल्ला से मकबूलपुरा के जरिए अमृतसर आने के लिए इस का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मान सरकार को सत्ता में आए एक साल पूरा हो गया है। इतने छोटे से कार्यकाल में ही सीएम मान लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे है। जो भी वादे सीएम मान ने किए थे वो सभी अब पूरे हो रहे है।

ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को लिया हिरासत में, पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री ने किया पूरा गांव सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *