Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को लिया हिरासत में, पंजाब में कल तक इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री ने किया पूरा गांव सील

पंजाब: अजनाला पुलिस थाने (Ajnala Police Station) पर हमले के मामले में शनिवार को पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को उसके छह साथियों के साथ हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पंजाब के कई जिलों में रविवार दोपहर तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल की गिरफ्तारी से माहौल न बिगड़े, इसलिए नेट सेवाएं बंद की गई हैं।
वहीं मोगा के SSP जे इलेनचेलियन (J Elenchelian) का कहना है कि अभी तक अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं जानकरी मिली है कि अमृतपाल का गांव पूरी तरह सील हो गया है। अमृतसर स्थित अमृतपाल का गांव जल्लुपुर खेड़ा पैरामिलिट्री ने सील कर दिया है। पूरी फोर्स ने गांव को घेरा डाल लिया है।
पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने दो गाड़ियां तो पकड़ ली, लेकिन इसके साथ ही किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने एहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में रविवार रात 12 बजे तक रात इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। सूत्रों से यह भी जानकरी मिली है कि पंजाब भर में मोबाइल इंटरनेट के बाद एस.एम.एस. सर्विस और डोंगल सर्विस भी बंद कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने Amritpal Singh के खिलाफ शुरू की कार्रवाई, राज्य में इंटरनेट बंद