Punjab: मान Cabinet की पहली बैठक में बड़ा फैसला, एक महीने में निकाली जाएगी 25 हजार भर्तियां

पंजाब में भगवंत मान Bhagwant Mann सरकार एक्शन में है. पंजाब कैबिनेट Punjab Cabinet विस्तार के बाद शनिवार को सचिवालय में पहली कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें बड़ा फैसला लिया गया. बता दे कि पहली बैठक में एक महीने में 25 हजार भर्तियां निकालने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है.
सीएम ने दी जानकारी
जिसमें पुलिस महकमे के लिए 10 हजार पद शामिल हैं, जबकि 15 हजार अलग-अलग विभाग के लिए होंगी. एक महीने के अंदर खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बैठक के बाद सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है.
मान कैबिनेट का गठन
बता दे कि, सीएम भगवंत मान ने अब अपने मंत्रिमंडल का भी गठन कर दिया है. भगवंत मान ने होली की शाम खुद ट्वीट कर अपने मंत्रियों के नाम का ऐलान कर दिया था. पहली बार सीएम बने भगवंत मान ने नए मंत्रिमंडल में हर वर्ग और क्षेत्र को साधने की कोशिश की है. उनकी कैबिनेट में दलित, महिला और हिंदू समुदाय के विधायकों को भी जगह मिली है. कैबिनेट गठन में माझा और मालवा क्षेत्र का दबदबा भी साफ झलक रहा है.