Advertisement

Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब गवर्नर के बीच फिर छिड़ी तकरार

मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब गवर्नर के बीच फिर छिड़ी तकरार

मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब गवर्नर के बीच फिर छिड़ी तकरार

Share
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पर उनके लिखे हुए पत्र का जवाब देते हुए कहा, ‘यह कोई नई बात नहीं है कि राज्यपाल मुझे पत्र लिखें और ऐसी भाषा का प्रयोग करें। हम इसे देखते रहे हैं। लेकिन कल गवर्नर ने पंजाबियों को क्या धमकी दी? उस वर्तमान नियम की अनुशंसा अनुच्छेद 356 के अंतर्गत की जायेगी। मैं उस पर जवाब देना चाहता हूं।’

Advertisement

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि चंडीगढ़ में उनके एक एसएसपी का बिना उनसे पूछें देर रात तबादला कर दिया गया। गवर्नर केवल बीजेपी का पक्ष ले रहे हैं। कानून और व्यवस्था में पंजाब सरकार ने 50,000 करोड़ का निवेश और 3,400 परियोजनाएं दी है। कई बड़ी कंपनियां जैसे की टाटा स्टील और नेस्ले ने पंजाब में कदम रखा।

सीएम मान ने दिए गवर्नर के पत्रों के जवाब

सीएम ने कहा, ‘आपने दो चीजों के बारे में बात की है। पहला कानून व्यवस्था, मैं बताना चाहता हूं कि जब से हमारी सरकार ने 23,518 ड्रग तस्करों को, 1,627 किलोग्राम से अधिक हेरोइन पकड़ी है। इसके साथ ही 13.29 करोड़ ड्रग मनी और 66 ड्रग तस्करों की संपत्तियां कुर्क की गई हैं। अभी 23 अगस्त को ही 41 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। फिलहाल आपको बता दूं कि, पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। मैं राज्यपाल को याद दिलाना चाहता हूं कि, क्या हरियाणा के राज्यपाल ने नूंह को लेकर हरियाणा के सीएम को कोई नोटिस दिया है। सिर्फ इसलिए क्योंकि हरियाणा केंद्र की तरह बीजेपी की सरकार है।’

पंजाब के मुख्यमंत्री ने पूछें मणिपुर पर सवाल

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गवर्नर से सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या आपने मणिपुर के संबंध में कोई बयान दिया है? क्या मणिपुर में संविधान लागू नहीं होता है? यूपी में क्या हो रहा है? क्या यूपी के राज्यपाल सीएम को पत्र लिखने की तारीख दे सकते हैं? मैं बता दूं कि, राज्यपाल ने 16 पत्र लिखे हैं और हमने 9 पत्रों का जवाब दिया है। मैं राज्यपाल से पूछना चाहता हूं कि, आपके यहां पिछले डेढ़ साल से कुल छह विधेयक लंबित हैं। आपने अभी तक उन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। हम एक चुनी हुई सरकार हैं, लोगों ने हमें वोट दिया है। आप हमारे बिल रोक रहे हैं।’

सीएम ने ये भी कहा कि, ‘गवर्नर साहब पंजाबियों की भावनाओं की परीक्षा न लें। मैं आपको बताना चाहता हूं कि, आप हमें धमकी दे रहे हैं कि अगर हमने पत्रों का जवाब नहीं दिया तो आप हमारी सरकार को भंग कर देंगे। कहां से ऑर्डर ले रहे हैं। गवर्नर साहब हमारे धैर्य की परीक्षा न लें। आपके पत्रों में सत्ता की भूख होने का संकेत मिलता है। हम पत्रों का जवाब देंगे, लेकिन हमें धमकाएं नहीं। यह सिर्फ बीजेपी का एजेंडा है। जब बात पंजाब की आएगी तो मैं कोई समझौता नहीं करूंगा।’

ये भी पढ़ें – Punjab: कांग्रेस विधायक संदीप जाखड़ ने अपने घर पर लगाया भाजपा का झंडा, पार्टी ने कर दिया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *