Advertisement

पंजाब में शुरू हुई ‘सीएम दी योगशाला’ , CM भगवंत मान ने जालंधर में किया योग

Share
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले जालंधर में आज “सी.एम. दी योगशाला” की शुरूआत की गई। यहां के पी.ए.पी. मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग करीब 15 हजार लोगों सहित सी.एम. मान ने भी योगा किया। इस मौके पर राघव चड्डा सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया। 

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से सेहत के लिए समय निकाले, स्वस्थ रहेंगे तो पॉजिटिव रहेंगे। मेरा मकसद है कि मेरा पंजाब सेहतमंद रहे। दिल्ली में भी केजरीवाल ने योगशाला की शुरूआत की लेकिन वहां के एल.जी. ने इसे बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपके मोहल्ले में 25 लोग एक साथ योगा करना चाहते है तो सरकार को 7669400500 नंबर पर मिस्ड कॉल करें,  आपके पास योगा ट्रेनर मुफ्त पहुंचेंगा।

लगाई गई स्‍क्रीन 

पीएपी मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग 15,000 योगी मौजूद रहे। योग करने वालों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बकायदा तौर पर मैट प्रदान किए गए हैं, और योग गुरु को नजदीक से देखने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।

ज्योति प्रज्वलित करने के बाद मुख्यमंत्री ने योगियों को संबोधित क‍िया। प्रदेश भर से योगियों को जालंधर तक लाने के लिए पनबस एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) की बसें रवाना कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Bhagwant Mann Wedding: सीएम मान की शादी को कवरेज कर रहे पत्रकार हुए सम्मानित, मुख्यमंत्री ने कराया मुंह मीठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *