Advertisement

CM केजरीवाल और भगवंत मान ने किया गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का शिलान्यास, रिसर्च सेंटर के लिए दिए 25 करोड़

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को जालंधर के डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे। यहां उन्होंने रिसर्च सेंटर के लिए 25 करोड़ रुपए सौंपे। डेरा सचखंड बल्ला में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सचखंड बल्लां की धरती बहुत पवित्र है। उन्होंने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर कहते थे कि विद्या के बिना कोई देश तरक्की नहीं कर सकता। आज यहां आने के मुख्य मकसद यह है कि शिक्षा, सेहत बिजली, रोजगार आदि को प्रफुल्लित करना है।

Advertisement

सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है- मान

शिक्षा के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जा रहा है। रिसर्च सेंटर की पेमेंट भी जालंधर के प्रशासनिक अधिकारियों के खाते में आ चुकी है। पिछली सरकारों ने अपनों को ही लूटा है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग पिछले सरकारों के धोखे में आ गए थे। पंजाब में अब बड़ा व्यक्ति वह है, जिसका बच्चा अधिक पढ़ा होगा। पंजाब में अब पैसे वालों का बोलबाला न होकर शिक्षित बच्चों के परिवारों का नाम होगा।

गरीबों के बच्चों में बहुत टैलेंट है- मान

भगवंत मान ने कहा कि हम नफरत की राजनीति नहीं करते। गरीबों के बच्चों में बहुत टैलेंट है, बस इन्हें मौका मिलना चाहिए। गरीबों के बच्चों को भी अब बेहतर पढ़ाई करने का मौका आप सरकार देगी। भगवंत मान ने कहा कि रिसर्च सेंटर बनाने में बेशक 100 करोड़ क्यों न लगें, आप सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस रिसर्च सेंटर में विश्व स्तर की पढ़ाई करेंगे।

5 सालों में पंजाब के स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाएंगे

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहिब अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया था। पिछली किसी सरकार ने शिक्षा पर काम नहीं किया। दलित समाज के लोगों को मजबूरी में बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना पड़ता है, क्योंकि पैसे नहीं है। दिल्ली में सरकारी स्कूल बेहतर बनाने के बाद अब दिल्ली में SC समाज के छात्रों का उज्जवल भविष्य बन रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के बच्चों को रोजगार देने और शिक्षा देने की जिम्मेदारी आप सरकार की है। अगले पांच वर्ष में पूरे पंजाब के स्कूलों को माडल स्कूल बनाएंगे।

पंजाब में दिल्ली से 10 गुणा स्पीड से काम

केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों का पंजाब में बुरा हाल है। धीरे-धीरे अब पंजाब में सेहत सुविधाओं को ठीक किया जा रहा है। भगवंत मान लगातार 24 घंटे काम कर रहे है। सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह भी सेहत सुविधाओं को बेहतर बनाने में लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहे है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से 10 गुणा अधिक स्पीड से काम पंजाब में हो रहा है। पंजाब में जो टैक्स आ रहा है, सारा पैसा पंजाब के विकास पर खर्च हो रहा है ताकि रंगला पंजाब बना सके।

शांति बनाने के लिए कठोर निर्णय लिए

पंजाब का माहौल ठीक रखने के लिए कई बार कठोर निर्णय लेने पड़ते है। बिना कोई गोली चले या खून बहे आज पंजाब में शांत माहौल है। जो लोग पंजाब में माहौल खराब कर रहे थे, वह आज दुम दबा कर भाग रहे है। पंजाब से नशा बेचने वालों को भी जेलों में डालना है। केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों में गैंगस्टरों की सरकारों के साथ सेटिंग थी, जिस कारण इन्हें पकड़ा नहीं जाता था लेकिन अब हालात बदले है। गैंगस्टरों को पकड़ा जा रहा है। पंजाब के बच्चों के हाथों में पिस्टल की जगह किताबें देनी है। 1 वर्ष में 27 हजार के करीब नौकरियां सरकार ने दी है। सभी को पक्का किया जाएगा लेकिन समय लगेगा। अध्यापकों को पानी की टैंकी पर चढ़ने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़े: पंजाब के मंत्री हरजोत बैंस ने IPS ऑफिसर ज्योति यादव से की शादी, तस्वीरें वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें