Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार कर रहे प्रयास, उठाया एक और नया कदम, जानें

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार कई तरह के प्रयास कर रही है। पहले सीएम मान ने पंजाब में गन कल्चर के बढ़ावे पर रोक लगाते हुए कई तरह की गाइडलाइंस जारी करते हुए कई तरह के नियम लागू कर दिए थे। है। इसी दिशा में राज्य सरकार ने एक और नया कदम उठाने का फैसला किया है। राज्य की जेलों को सुधार घर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की जेलों को नशा-मुक्त और मोबाइल फोन से मुक्त करने के लिए लगातार औचक चैकिंग की जा रही है।

Advertisement

जेल में नशों और मोबाइल पहुंचाने वाले जेल विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है और अब तक की गई चैकिंग के दौरान 4716 मोबाइल फोन कैदियों के पास से जब्त किए गए हैं, जो कि बीते सालों में सबसे बड़ी संख्या है। 

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कैदियों में सुधार लाने के लिए 15 सितम्बर, 2022 से ‘पारिवारिक भेंट’ की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत अच्छे आचरण वाले बंदियों की पारिवारिक मुलाकातें करवाई जाती हैं, जिससे बंदियों को जुर्म के रास्ते छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके और अपने परिवारों के साथ फिर से जोड़ा जा सके। अब तक जेलों के अंदर बंदियों की 7497 पारिवारिक मुलाकातें करवाई जा चुकी हैं।

जेल विभाग द्वारा पंजाब की जेलों में बंद बंदियों (लगभग 30,000 बंदी) की ड्रग स्क्रीनिंग करवाई गई, जिससे यह पता चल सके कि कितने ऐसे बंदी हैं, जो नशों का सेवन करते हैं और इन बंदियों के बेहतर इलाज/नशा-मुक्ति के लिए रणनीति बनाने और लागू करने के लिए पंजाब जेल इनमेट ड्रग यूज एंड ट्रीटमैंट सर्वे, 2022 भी करवाया गया है। इस सर्वे में कुल 86 पर्सन थे, जिनको पंजाब और चंडीगढ़ की अलग-अलग यूनिवर्सिटियों और शिक्षा केंद्रों के अध्यापकों की बनाई गई समिति द्वारा तैयार किया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *