Advertisement

Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में 3 ब्लास्ट, 5 अरेस्ट, ये था मकसद

Share
Advertisement

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पांच दिन में तीसरी बार बुधवार देर रात ब्लास्ट की घटना सामने आई। वहीं हरकत में आई पंजाब पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, ये जानबूझ कर पंजाब में अशांति फैलान की साजिश थी। इसमें स्थानीय लोग ही शामिल थे। फिलहाल इस मामले में 5 साजिशकर्ताओं को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट में पटाखे वाले एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था।

Advertisement

दरअसल अमृतसर में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। उन्होंने नये लोकल टेरर नेटवर्क से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बम बनाने वाले नौसिखिए थे और स्वर्ण मंदिर के आस-पास धमाके करके उनका मकसद पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले का खुलासा किया जाएगा।

दरअसल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से कुछ दूरी पर बुधवार-गुरुवार रात में धमाके की आवाज आने के बाद पंजाब पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया था कि हम जांच कर रहे हैं, यहां पर एक धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी है। उन्होंने बताया कि रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी है।

वहीं रात में पुलिस ने श्री गुरु रामदास जी निवास भवन के बाहर कुछ संदिग्धों को घेरा था। बता दें कि 8 मई (सोमवार) को स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट से एक व्यक्ति घायल हो गया था। वहीं इसी स्थान पर 6 मई (शनिवार) को भी विस्फोट हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *