Advertisement

Punjab News: BSF ने सीमा पर पकड़े अफगानी समेत दो घुसपैठिए, परीक्षा के डर से भाग कर आया पाकिस्तानी

Punjab News: BSF caught two infiltrators on Indo- Pakistan border in Punja
Share
Advertisement

Punjab News:

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 24 घंटों के अंदर दो अलग – अलग घटनाओं में भारत – पाकिस्तान सीमा पर दो घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें से एक अफगानिस्तान का रहने वाला है। जबकि, दूसरा पाकिस्तान से भारतीय सीमा में पहुंचा नाबालिग है। तरनतारन में भारत-पाक सीमा पार करते हुए भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए नाबालिग पाकिस्तानी लड़के को BSF ने हिरासत में लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।  

Punjab News: पाकिस्तानी नागरिक हिरासत में

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ को भारत-पाक सीमा के नजदीक बीओपी पालोपति से कुछ हलचल होती नजर आई,  जिसे देखते हुए बीएसएफ ने हरकत में आते हुए एक पाकिस्तान नागरिक को हिरासत में ले लिया गया और उनके भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने के पीछे के उद्देश्यों की जांच शुरु का गई।

परिक्षा में फेल होने के डर से पार की सीमा

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हिरासत में लिए गए नागरिक की पहचान अबूबकर (16) पुत्र एमडी फरीद निवासी गांव चेतनवाला जिला कसूर के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि 16 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक अबू बकर परीक्षा में फेल होने के डर से अपने घर से भाग गया था, जिसके खेत LOC के पास हैं। उसे LOC को पार करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तानी नागरिक अबू बकर के पास से 100 रुपये का एक पाकिस्तानी करेंसी नोट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

चेतावनी देने के बाद भी सीमा में घुसा पाकिस्तानी

थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी हरप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 10:30 बजे के करीब  बीएसएफ ने देखा कि घुसपैठिया भारत-पाक सीमा क्रॉस करने की कोशिश कर रहा है। जवानों ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन फिर भी घुसपैठिया बॉर्डर सीमा में घुस आया, जिसके तुरंत बाद बीएसएफ ने उसको पकड़ लिया। दोपहर बाद घुसपैठिये का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले करने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ ने कहा कि उनके पास जैसे ही घुसपैठिये को सौंप दिया जाएगा, उसके बाद पुलिस जांच शुरू कर देगी।

ये भी पढ़े – Uttrakhand News: परशुराम मंदिर के विष्णु और अयोध्या के बालक राम में है काफी समानता

हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *