Advertisement

Punjab News: नवजोत सिद्धू की मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस जारी कर सकती है कारण बताओ नोटिस

punjab congress navjot singh sidhu show cause notice disciplinary action meeting for lok sabha election 2024 news in hindi

punjab congress navjot singh sidhu show cause notice disciplinary action meeting for lok sabha election 2024 news in hindi

Share
Advertisement

Punjab News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बना रहीं है। इसी कड़ी में पंजाब में भी कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

इसी के मद्देनजर कांग्रेस की 1 फरवरी को चुनाव समिति की अहम बैठक हुई थी। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे थे। जिसके बाद इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।

बैठक में शामिल नहीं हुए सिद्धू

गौरतलब है कि चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजदूगी में अहम बैठक हुई थी। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए थे। बल्कि उन्होंने पूर्व प्रधान लाल सिंह, शमशेर सिंह दुलों और मोहिंदर केपी के साथ मिलकर अलग से बैठक की थी।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/thane-police-station-firing-case-news-in-hindi-today/

इतना ही नहीं सिद्धू ने इस बैठक की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि पंजाब के राजनीतिक हालात पर पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्षों ने बैठक की।

सिद्धू के खिलाफ कांग्रेस जारी कर सकती है कारण बताओ नोटिस

बताया जा रहा है कि इस बात से कांग्रेस में हलचल मच गई है। और बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस ने सिद्धू पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। जिसके लिए कांग्रेस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है।

‘बातचीत से सुलझाएंगे मतभेद’

वहीं पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने एक नयूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा है कि चुनाव समिति की बैठक में और भी कई सारे नेता शामिल नहीं हुए थे। और ऐसे में किसी एक पर उंगली उठाना सही नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि कि न ही किसी को कोई नोटिस जारी किया गया है न ही इसकी जरूरत है। क्योंकि यह आपसी मतभेद हैं, जिन्हें बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की जा रहा है। और उम्मीद है कि जल्द सारे मतभेद सुलझ जाएंगे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *