Punjab: नवजोत सिद्धू पर कैप्टन का हमला, बोले- मंत्रिमंडल में रखने की पाकिस्तान से आई थी सिफारिश

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले राज्य के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी.
पाक पीएम ने की थी मंत्रिमंडल में रखने की सिफारिश
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान के पीएम ने एक अनुरोध भेजा था कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं. अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं.
सिद्धू बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति- अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मैंने मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू किसी काम के नहीं है, वह बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति हैं. उनको काम करना नहीं आता है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि 28 जुलाई को मैंने उन्हें अपनी कैबिनेट से निकाला था. उन्होंने 70 दिन तक एक फाइल पर साइन नहीं किया. जिसके बाद यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा था.
बीजेपी के साथ लड़ रहे चुनाव- कैप्टन
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारे लिए खुशी का दिन है कि आज हम पंजाब में BJP के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. देश की सुरक्षा और देश में स्थिरता के लिए हम साथ आए हैं. आगे चलकर पंजाब में विकास की एक नई कहानी लिखेंगे.