Advertisement

झारखंडः राष्ट्रपति ने ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोलीं विकास का सपना हो रहा पूरा

President in Jharkhand

ट्रेनों को हरी झंडी दिखातीं राष्ट्रपति।

Share
Advertisement

President in Jharkhand: मयूरभंज के विकास का जो सपना मैंने देखा था वह अब पूरा हो रहा है। इस अंचल से तीन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से विकास के नए द्वार खुलेंगे। यह कहना है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का। बदाम पहाड़ स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी देने के बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

Advertisement

President in Jharkhand: ‘नई ट्रेनों के परिचालन से खुलेंगे व्यापार के नए रास्ते’

राष्ट्रपति ने कहा कि नई ट्रेनों के परिचालन होने से व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे। यह तभी संभव है जब सबका साथ-सबका विकास के साथ-साथ सबका प्रयास भी हो। वहीं, उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की तारीफ की। कहा कि केंद्र सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अमृत भारत योजना के तहत छोटे-छोटे स्टेशनों को भी विकसित कर रही है। वर्तमान केंद्र सरकार आदिवासी भाई-बहनों के लिए बहुत काम कर रही है।

President in Jharkhand: ओडिशा के राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

इससे पहले राष्ट्रपति ने टाटा-बदामपहाड़ मेमू, टाटा-शालीमार व टाटा-राउरकेला साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय जनजातीय व जलशक्ति राजमंत्री विश्वेश्वर टुडू सहित ओडिसा सरकार के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुदामा मरांडी सहित स्थानीय सांसद व विधायक उपस्थित थे।

President in Jharkhand: ‘मैं ओडिशा की माटी की बेटी…’

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ओडिशा के एक छोटे से गांव से निकलकर आज दिल्ली में एक बड़े पद पर बैठी हूं। यह उदाहरण है केंद्र सरकार की सोच का। जिन्होंने एक आदिवासी को जमीन से उठा कर देश के सबसे ऊंचे पद पर बैठा दिया। लेकिन मैं जहां भी रहूं, ओडिशा की माटी से हमेशा जुड़ी रहूंगी और इसी की बेटी कहलाऊंगी।

रिपोर्टः वरुण कुमार, संवाददाता, जमशेदपुर, झारखंड

ये भी पढ़ें: झारखंड: करंट से हाथियों की मौत पर भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *