Advertisement

संसद की सुरक्षा में चूक से चर्चा में आए बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के भाई गिरफ़्तार, वजह?

Pratap Simha Brother Arrested

PC: Twitter/Pratap Simha बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा

Share
Advertisement

Pratap Simha Brother Arrested: संसद की सुरक्षा में चूक वाले मामले से चर्चा में आए बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के भाई विक्रम सिम्हा को कर्नाटक में पुलिस ने शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार इमरान क़ुरैशी ने इस गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

Advertisement

पेड़ों को बिना जानकारी कटवाया

विक्रम सिम्हा पर वन विभाग का आरोप है कि उन्होंने क़ानून के तहत संरक्षित 126 पेड़ों को बिना अनुमति के कटवाया और उसे बाहर भेज दिया. यह मामला हासन ज़िले के मारगोंदानाहल्ली गांव का है. विक्रम सिम्हा को सेंट्रल क्राइम ब्रांच के संगठित अपराध दस्ते ने गिरफ़्तार करके वन विभाग को सौंप दिया.

Pratap Simha Brother Arrested: दस्तावेजो से साबित हो रही है संलिप्तता

वन विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, ”संदिग्ध विक्रम सिम्हा जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराने आए थे. लेकिन उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद होने से इनकार किया. मौजूद दस्तावेज़ इस अपराध में उनकी संलिप्तता की ओर इशारा कर रहे हैं.”

संसद में सेंधमारी करने वालों को प्रताप सिम्हा ने दिए थे पास

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को दिए गए एंट्री पास पर प्रताप सिम्हा के हस्ताक्षर थे. इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए थे. वहीं प्रताप सिम्हा ने कहा था कि देश की जनता तय करेगी कि मैं देशभक्त हूं या गद्दार.

ये भी पढ़ें: नए साल का जश्न पर दिल्ली पुलिस की सलाह- अगर ‘एनिमल’ बनकर ‘बवाल’ मचाया तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें