Advertisement

जब-जब बिहार और पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब-तब पूरा भारत भी सशक्त रहा- पीएम मोदी

PM Modi in Begusarai

PM Modi in Begusarai

Share
Advertisement

PM Modi in Begusarai: बेगूसराय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि बच्चा-बच्चा कह रहा अपकी बार 400 पार। उन्होंने कहा इतिहास गवाह रहा है, जब-जब बिहार और ये पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब-तब भारत भी सशक्त रहा है। जब बिहार में स्थितियां खराब हुईं, तो देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा। इसलिए मैं बेगुसराय से पूरे बिहार की जनता को कहता हूं.. बिहार विकसित होगा, तो देश भी विकसित होगा. यह वादा नहीं है, यह मिशन है, यह संकल्प है। इस दौरान पीएम ने स्वर्ण सिंधु तेल टैंकर और 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Advertisement

‘भारत का सामर्थ्य बढ़ रहा है’

बेगूसराय में पीएम ने कहा कि आज यहां से बिहार सहित पूरे देश के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. एक ही कार्यक्रम में सरकार का इतना बड़ा निवेश ये दिखाता है कि भारत का सामर्थ्य कितना बढ़ रहा है। इससे बिहार के नौजवानों को यहीं पर नौकरी के अनेकों नए अवसर बनेंगे.

सीएम नीतीश ने भी किया संबोधन

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और 36 परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं की लागत 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए है। इसके साथ ही एक तेल वाहक जाहज एवं 4 ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। पशु पालकों की सुविधा के लिए भी कई काम किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम का बिहारी अंदाज, बोले… रउवा सब के प्रणाम करइतही, औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें