Advertisement

रामनवमी और रमजान को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Share
Advertisement

पाकुड़ नगर थाना के प्रांगण में रामनवमी (Ramnavmi) पर्व एवं रमजान (Ramzan) को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता एसडीओ हरिवंश पंडित संयुक्त रुप से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी आदि के लोगों से पर्व के दरम्यान क्षेत्र में शांति- व्यवस्था के लिए सहयोग की अपील की।

Advertisement

वहीं मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा की शांति व्यवस्था बनाते हुए पर्व त्यौहार का आनंद लें, सभी पर्व आपस में मिलजुल कर मनाएं। किसी भी तरह के अफवाह से बचें तथा शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाएं।

अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सूचना फौरन पाकुड़ नगर थाना प्रभारी को दें। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा शांती समिति की बैठक के दौरान कहा कि सभी पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाने की जरूरत है। सभी लोग आपसी भाईचारे,सदभाव और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाएंगे सभी लोगों ने एसडीओ, थानाध्यक्ष को आश्वस्त कराया की हम लोग शांति और सौहार्द के साथ  रामनवमी एवं रमजान का पर्व पूरी श्रद्धा और इबादत के साथ मनाएंगे। बैठक में पाकुड़ थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व कई सम्मानित समाजसेवी भी शामिल थे।

ये भी पढ़े: Jharkhand: भू जल का स्तर काफी नीचे गया, अब दोहन रोकने के लिए सरकार बनाएगी कानून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें