Advertisement

मनप्रीत सिंह बादल को क्यों खोज रहीं हैं विजिलेंस टीम, जानिए पूरा मामला   

Share
Advertisement

पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की खोज का तलाश काम जारी है, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। इसके तहत, शिमला के खलीनी इलाके के एक निजी मकान पर भी पुलिस और विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की है।यह बताया जा रहा है कि इस मकान के मालिक मनप्रीत बादल के एक दोस्त हैं और वहां पर कई घंटो तक छापेमारी की गई है। इस छापेमारी के दौरान विभिन्न तरह के निष्कर्षण और खोज कार्यक्रम कार्रवाई किए गए हैं। यह स्थान पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर मनप्रीत बादल की तलाश की जा रही है।

Advertisement

सीआईडी टीमें भी जुटा रही हैं जानकारी

मनप्रीत सिंह बादल की तलाश अब तक उपलब्ध नहीं है और छापेमारी उसके पूर्व दोस्त के घर के साथ फागू और चायल क्षेत्र में भी जारी है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की सीआईडी टीमें भी मनप्रीत सिंह के बारे में जानकारी जुटा रही हैं । सूचना के अनुसार, शिमला पुलिस को पंजाब पुलिस और विजिलेंस टीम की ओर से इस छापेमारी के बारे में सूचना मिली थी, और इसके बावजूद मनप्रीत सिंह बादल अब तक पुलिस के हाथों में नहीं लग पाए हैं।

ये भी पढ़ें-TRAINS INFORMATION: पटना से बेंगलूरु के रास्ते की 12 ट्रेनें रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *