Advertisement

West Bengal: पीएम मोदी से मिलने राजभवन पहुंचीं CM ममता, जानें क्या हुई चर्चा

West Bengal: cm mamata meets pm modi
Share
Advertisement

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार (1 मार्च) शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजभवन में मुलाकात की है। बता दें कि पीएम मोदी आज से प. बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं और रात्रि विश्राम के लिए पीएम राजभवन में ठहरे हैैैं। जहां दोनों की मुलाकात हुई। दोनों की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सच्चाई सामने आई है।

Advertisement

West Bengal: प्रोटोकॉल के मुताबिक हुई मीटिंग

जानकारी के मुताबिक ये मुलाकात प्रोटोकॉल के मुताबिक हुई। पीएम मोदी के राजभवन पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही सीएम बनर्जी के काफिले को राजभवन में प्रवेश करते देखा गया था। बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने के लिए दबाव बनाने के लिए नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अनुसार केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

West Bengal: राज्यपाल से भी की मुलाकात

राजभवन में ममता बनर्जी की दो बैठकें हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से भी अलग से मुलाकात की। राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक हुई। सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आई थी कि ये बैठक संदेशखाली को हुई।

राज्य के बकाया को लेकर की PM से मुलाकात

कयास लगाए जा रहें है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात में राज्य के बकाया को लेकर हुई है। इससे पहले राज्य सरकार ने सोमवार को लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों को 2,700 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान शुरू किया, जो मार्च 2022 से लंबित था। बता दें कि इससे पहले भी केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के मनरेगा बकाया को रोकना अतीत में राज्य के राजनीतिक टकराव का केंद्र बिंदु रहा है।

बैठक को लेकर क्या बोलीं CM?

CM ममता बनर्जी ने बैठक के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ‘ये एक प्रोटोकॉल बैठक है और शिष्टाचार मुलाकात थी। तो मैं यहां पर किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी।’

ये भी पढ़ें- PM in Jharkhand: ‘जेलों तक जाए भारत माता की जय की आवाज’, बिना नाम लिए हेमंत सोरेन पर PM ने कसा तंज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें