Advertisement

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश से जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Share
Advertisement

नई दिल्लीः तमिलनाडु और कई अन्य जिलों में भारी बारिश के कारण वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए अब मौसम विभाग ने कल तूतीकोरिन, तिरुनेलवेली, तेनकासी, रामनाथपुरम और तमिलनाडु के कुछ और जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisement

इससे पहले आपको बता दें कि दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठी ऊपरी हवा का एक चक्रवाती परिसंचरण, जिसके कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की बहुत संभावना है। इसके साथ ही यह दक्षिण श्रीलंका तट से दूर बंगाल की दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।

दरअसल यह औसत समुद्र तल से लगभग तीन दशमलव एक किलोमीटर ऊपर मंडराता रहता है। जिसकी वजह से दक्षिणी जिलों में काफी भारी वर्षा होती है। इस बीच चेन्नई में भारी बारिश के कारण टी-नगर इलाके में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

वहीं तूतीकोरिन, रामनाथपुरम, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों के दक्षिण तटीय जिलों में भारी वर्षा हुई। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान तूतीकोरिन में 20 से 25 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा में रेड अलर्ट वाले जिलों में एहतियात के तौर पर कल शिक्षा संस्‍थान बंद रखे गए है। इन जिलों के प्रशासन को किसी भी चुनौ‍ती से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *