उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपने चार दिवसीय दौरे पर आज रात बेंगलुरु पहुंचेंगे, वहां विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) अपने चार दिवसीय दौरे पर आज रात बेंगलुरु (Bangalore) पहुंचेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कल पीईएस विश्वविद्यालय के छठे वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जनजातीय समुदाय के लोगों से संवाद भी करेंगे।
मालूम हो कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपने अंतिम आखिरी चरण में यानी 17 नवंबर को बेंगलूरू टेक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे यू. आर. राव सैटेलाइट सेंटर का भी दौर करेंगे।