Advertisement

West Bengal: नौकरी घोटाले मामले में TMC नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, ED की बड़ी कार्रवाई

Enforcement Directorate

Enforcement Directorate

Share
Advertisement

West Bengal: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेता सुजीत बोस पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा पार्टी के दो और नेताओं तृणमूल विधायक तपस रॉय और नेता सुबोध चक्रवर्ती के घर भी केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है। ये कार्रवाई कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में की जा रही है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ईडी (ED) ने नगर निकायों में भर्तियों में अनियमितता मामले की जांच को लेकर शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक तापस रॉय और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के आवासों पर छापे मारे।

West Bengal में कहां-कहां कार्रवाई?

मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले के लेक टाउन इलाके में सुजीत बोस के दो आवासों पर छापे मारे। इसके अलावा तापस रॉय के ‘बीबी गांगुली स्ट्रीट’ स्थित आवास और बिराती स्थित सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

TMC ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध

ईडी की छापेमारी पर पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि पार्टी के बयान का इंतजार करें, लेकिन यह पानी की तरह साफ है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रतिशोध है। ऐसी गतिविधियां हमें परेशान करने के लिए ही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:West Bengal Ration Scam Case: बंगाल में राशन घोटाला मामले में शंकर आध्या की हुई गिरफ्तारी,यहां पढ़ें पूराी ख़बर

Follow Us On Twitter https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *