Advertisement

PM Modi ने केरल में भरी हुंकार, CPIM पर लगाए गरीब जनता को लूटने के आरोप  

PM MODI SLAMS CPIM IN KERALA
Share
Advertisement

PM Modi in Kerala: लोकसभा चुनाव प्रचार को जोर देने के लिए पीएम मोदी आज केरल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनता को नववर्ष की शुभकमनाएं देते हुए कहा कि ये नववर्ष केरल के विकास का (PM Modi in Kerala) और नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा। भाजपा ने संकल्प पत्र के बारे में भी चर्चा की। पीएम मोदी ने संकल्प पत्र को देश के विकास का संकल्प पत्र बताया।

Advertisement

PM Modi in Kerala: ‘PM मोदी की देश को गारंटी’

पीएम मोदी ने सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है। पीएम दी ने संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। और यही मोदी की गारंटी है।

PM Modi in Kerala: ‘उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी। भाजपा ने कल अपने घोषणापत्र में घोषणा की है कि जैसे पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। इसका अनुभव देखते हुए कल हमने संकल्प पत्र में कहा है कि जैसे पश्चिम भारत में बुलेट ट्रेन का काम आगे चल रहा है, आगे चलकर उत्तर, दक्षिण और पूर्व में बुलेट ट्रेन का काम शुरू कर दिया जाएगा। NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में, इसके लिए बहुत जल्द सर्वेक्षण का काम शुरू किया जाएगा।”

CPIM पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं। PM मोदी ने कहा कि अबतक जो भी काम हुआ है वो बस एक ट्रेलर है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को CPIM को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया। पीएम ने कहा कि CPIM के भ्रष्टाचार की वजह से हजारों गरीबों का जीवन दांव पर लगा है।

‘ये आपका सेवक मोदी’

पीएम मोदी ने CPIM पर निशाना साधते हुए कि यहां के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। उन्होंने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई। अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली है। मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं? भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है। इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

ये भी पढ़ें- ‘80 बनेगा आधार, एनडीए 400 पार’, CM Yogi बोले- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी भाजपा के संकल्प पत्र के 4 आधार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *