Advertisement

Plane Crashed In Afghanistan:अफगानिस्तान में विमान क्रैश, DGCAने कहा- इंडियन रजिस्टर्ड एयरक्राफ्ट नहीं

Plane Crashed In Afghanistan in hindi

Plane Crashed In Afghanistan in hindi

Share
Advertisement

Plane Crashed In Afghanistan: मॉस्को जा रहा भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां के वाखान क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं इसकी जानकारी अफगान मीडिया ने दी है। बता दें, कि अफगानिस्तान के स्थानीय एक टीवी मीडिया विभाग के अधिकारी जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से रविवार को बताया गया कि उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। साथ ही अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर एक टीम कुरान-वा-मुंजन जिले के तोपखाना इलाके में भेजी गई है।

Advertisement

भारतीय एयरलाइन की दुर्घटनाग्रत होने की कोई जानकारी नहीं

हालांकि, इस मामले पर MoCA और DGCA के सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई निर्धारित भारतीय एयरलाइन/ऑपरेटर के बारे में जानकारी नहीं है। साथ ही उन्हहोंने कहा कि हमें लगता है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान कोई चार्टर प्लेन है, जिसकी जांच अफगानिस्तान से की जा रही है। अब तक आधिकारिक सूत्रों ने इस दुर्घटना से होने वाले नुकसान और इसके होने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय है ये साफ नहीं हुआ है

वहीं अभी तक विमान दुर्घटना को लेकर कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं की गई है। क्योंकि हो सकता है कि ये कोई विदेशी विमान हो। लेकिन अफगानिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि अफगानिस्तान में एक भारतीय यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। और इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। साथ ही अफगानिस्तान की स्थानीय एक मीडिया द्वारा बताया गया कि विमान उत्तरी बदख्शां प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान भारत में रजिस्टर्ड नहीं है

वहीं MoCA और DGCA के सूत्रों ने यह जानकारी दी है, कि दुर्घटनाग्रस्त विमान भारत में रजिस्टर्ड नहीं है। साथ ही ऐसा प्रतीत होता है कि प्लेन रूस में रजिस्टर्ड है। और किसी भी भारतीय एयरलाइन के पास रूस रजिस्टर्ड विमान नहीं है।

ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/ramlala-pran-prathishtah-mulayams-daughter-in-law-aparna-yadavs-first-statement-on-the-issue-of-firing-on-kar-sevaks-said-the-incident-that-happened/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *