Advertisement

ओडिसा के मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष तक सभी शहरों के प्रत्येक घर में नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: ओडिसा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने बताया है कि उन्होंने अगले साल दिसंबर तक राज्य के सभी शहरों के प्रत्येक घर में नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है।

Advertisement

बता दें कि ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने ट्वीट में बताया है कि ‘पीने के पानी के प्रावधान को अगले स्तर तक ले जाते हुए, ओडिशा ने #5T पहल के तहत अपना #DrinkFromTap मिशन शुरू किया है। इस मिशन के तहत जगन्नाथ धाम पुरी के सभी घरों में सीधे 24×7 नल से आईएसओ 10500 गुणवत्ता वाले पानी की आपूर्ति की जा रही है।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘हमने दिसंबर 2022 तक अपने सभी शहरों में 100 प्रतिशत घर कनेक्शन हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इस महत्वाकांक्षी यात्रा में जल साथी जो हैं @मिशन_शक्ति सदस्य, जल आपूर्ति वितरण और उपभोक्ता संबंधों के प्रबंधन में हमारे सामुदायिक भागीदार हैं।’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन-शहरी तथा शहरों में बदलाव के लिए अटल मिशन-अमृत के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर कल मुख्यमंत्री पटनायक का कहना है कि वर्ष 2015 में शुरू किये गये केन्द्र सरकार के अमृत मिशन से ओडिसा बहुत अधिक लाभान्वित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें