Advertisement

ईडी ने के. कविता को किया गिरफ्तार, लाया जा रहा दिल्ली

K. Kavita arrested by ED

K. Kavita arrested by ED

Share
Advertisement

K. Kavita arrested by ED: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और एमएलसी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। यह गिरफ्तारी उनकी दिल्ली आबकारी नीति में कथित तौर पर हुए घोटाले में हुई है। इससे पहले शुक्रवार को ही ईडी ने के. कविता के हैदराबाद स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी।

Advertisement

छापेमारी के दौरान काफी संख्या में मौजूद रहा पुलिस बल

छापेमारी के दौरान ईडी की टीम के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दरअसल के कविता को इससे पूर्व भी कई समन जारी हो चुके हैं लेकिन वो पेश नहीं हुई थीं। ईडी का दावा है कि वे शराब कारोबारियों की साउथ लॉबी से जुड़ी हुई थीं. यह 2021-22 में दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहती थी.

पिछली साल भेजा था पहला समन

पिछले साल ईडी ने के कविता को पहली बार समन भेजा था. आरोप था कि के कविता ‘आप’ नेता और संचार प्रमुख विजय नायर के साथ संपर्क में थीं. वहीं विजय नायर शराब उद्योग के व्यापारियों और नेताओं से जुड़ा था. विजय नायर को भी दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के चलते एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

पूर्व चार्टर्ड अकांटेंट ने ईडी को दिया था ये बयान…

इस मामले में के. कविता के पूर्व चार्टर्ड बुचिबाबू गोरंटला और अरुण रामचंद्र पिल्लई को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। बुचिबाबू ने ईडी को दिए बयान में स्वीकार किया था कि के. कविता मार्च 2021 में विजय नायर से मिली थी.

यह भी पढ़ें: पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सीट पर बयान देकर बढ़ा दी हलचल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें