Advertisement

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बोले Jairam Ramesh, ‘चुनाव के समय CAA लागू करना बीजेपी का शैतानी मकसद’

jairam ramesh on caa in maharashtra news
Share
Advertisement

Jairam Ramesh: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अपने अंतिम चरण में महाराष्ट्र पहुंच गई है। महाराष्ट्र के धुले में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने मीडिया से बात की। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में आगे की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने CAA पर भी बात की। उन्होंने क्या कहा, इस ख़बर में पढ़िए।

Advertisement

Jairam Ramesh: ‘यात्रा का आज 60वां दिन’

जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “आज 60वां दिन है, हम आज धुले जिले में रहेंगे और दोपहर को मालेगांव जाएंगे। आज का मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे है जहां राहुल गांधी एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी नारी न्याय को लेकर एक कार्यक्रम करेंगे। कल दोपहर को नासिक में रहेंगे और वहां के मंदिर का दौरा करेंगे।”

‘CAA बीजेपी का शौतानी मकसद’

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने इस दौरान CAA पर भी बात की। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “”तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है-(सीएए लागू नहीं किया जाएगा)। हम सीएए के खिलाफ थे क्योंकि धर्म के आधार पर नागरिकता देना संविधान के खिलाफ है। इसे सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दी गई है। इसे लागू करने के लिए उन्होंने 4 साल और 3 महीने का समय क्यों लगाया? इनका शैतानी मकसद है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Hyderabad Liberation Day: केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम, हर साल 17 सितंबर को मनाया जाएगा हैदराबाद मुक्ति दिवस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें