Advertisement

Himachal Politics: हिमाचल की सियासत में मची खलबली, CM सुक्खू ने पेश किया इस्तीफा!

Himachal Politics: CM SUKHU RESIGNED FROM HIS POSITION
Share
Advertisement

Himachal Politics:  हिमाचल में मंगलवार (27 फरवरी) को हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सियासी पारा चरम पर है। सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आ रही है हिमाचल के सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने इस्तीफे की पेशकश की है। बता दें कि क्रॉस वोटिंग के पीछे भी यही कारण बताया जा रहा है कि कांग्रेस के खिलाफ गए 6 विधायक सीएम सुक्खू के मुख्यमंत्री पद से नाराज चल रहे थे। अब ऐसे में सीएम के इस्तीफे से सियासी उलटफेर होने की पूरी संभावना है। हालांकि सीएम ने राज्यपाल को फिलहाल कोई इस्तीफा नहीं सौंपा है। बता दें कि इससे पहले आज सुबह हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया।

Advertisement

Himachal Politics: ‘पूर्व CM वीरभद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल किया गया’

विक्रमादित्य सिंह  ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रस के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के नाम चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया, लेकिन उसका जिस तरह से सरोकार लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया।

‘मुझे मंत्री के तौर पर अपमानित किया गया’

विक्रमादित्य सिंह  ने कहा कि ‘मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे एक मंत्री के तौर पर अपमानित करने का काम किया गया है। जिस तरह के संदेश विभाग में भेजे जाते हैं, हमें कमजोर करने की कोशिश की गई। सरकार सभी के सामूहिक प्रयास से बनी थी। मैं किसी भी दबाव में नहीं आने वाला।’

विक्रमादित्य सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा

विक्रमादित्य सिंह  ने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ‘हमने पार्टी का हमेशा साथ दिया है। मैं आज सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि वर्तमान समय में मेरा इस सरकार में बने रहना ठीक नहीं है। मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।’

‘हाईकमान के हाथ में फैसला’

विक्रमादित्य सिंह  ने भावुक होते हुए कहा कि ‘जो वास्तविक परिस्थितियां है उसके बारे में मैंने पार्टी हाईकमान को अवगत कराया है। अब गेंद उनके पाले में है, अब उन्हें फैसला लेना है कि उनका कदम क्या होगा। आने वाले समय में जो भी होगा वह पार्टी हाईकमान के साथ विचार-विमर्श करके किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह संगठन, पार्टी और इस राज्य के लोगों के व्यापक हित में लिया जाएगा।‘

ये भी पढ़ें- Himachal Political Crisis: हर्ष महाजन का दावा बनेगी BJP की सरकार, Congress के कई विधायक संपर्क में

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *