Advertisement

Assam: ₹11 लाख के सिक्कों से सजाया गया एक अनोखा पंडाल, बना आकर्षण का केंद्र

Share
Advertisement

देश में दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह पंडाल लगाए गए है। तो वही असम में भी अलग-अलग हिस्सों में खूबसूरत पूजा पंडाल तैयार किए गए हैं। जहां एक अनोखा पंडाल भी बनाया गया है। इस पंडाल को सिक्कों से सजाया गया है। यह पंडाल इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। राज्य के हर जिले में कई जगहों पर लोग दुर्गापूजा का आयोजन कर रहे हैं।  वहीं, नगांव में भी शानदार पूजा पंडाल बनाने की अघोषित होड़ मची हुई है। नागांव शहर में शनि मंदिर दुर्गापूजा संघ की ओर से इस वर्ष एक अद्भुतद्भु पूजा पंडाल बनाया है। दुर्गापूजा संघ ने इस बार सिक्कों से पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया है।

Advertisement

बता दें एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये और दस रुपये के सिक्कों का उपयोग करके एक सुंदर पूजा पंडाल बनाया गया है। इसमें 11 लाख रुपयेके सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है। कहा जा रहा है कि देश में पहली बार नगांव में शनि मंदिर दुर्गापूजा संघ ने सिक्कों का उपयोग करके दुर्गापूजा पंडाल को सजाया है। पिछले वर्ष भक्तों के द्वारा दिए गए दान से प्राप्त सिक्कों के अलावा दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने स्वयं भी सिक्के एकत्र कर उनका उपयोग किया।

शनि मंदिर दुर्गा पूजा संघ ने पूजा पंडाल बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक से लगभग 10 लाख रुपये के सिक्के एकत्र किए हैं। 11 लाख रुपयेके सिक्के सबसे पहले प्लाई बोर्ड से चिपकाए गए हैं। ऊपरी हिस्से में गोल्डन रंग के दस रुपये के सिक्कों के साथ-साथ निचले हिस्से में सिल्वर रंग के एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपयेके सिक्कों का उपयोग करके पूजा पंडाल को सुंदर रूप दिया गया है। आयोजकों को उम्मीद है कि पंडाल सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहेगा।

ये भी पढ़ें: Paytm की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की गई, Q2FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 32% बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *