Advertisement

मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, नहीं शामिल होंगे शरद पवार, जानें वजह

Share
Advertisement

मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस सर्वदलीय बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पहले की प्रतिबद्धताओं के कारण हम इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Advertisement

शांति बहाल करने के प्रयासों पर होगी चर्चा

शरद पवार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अमित शाह द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हम शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके लिए हमने दो नेताओं को नामित किया है, जो इस बैठक में शामिल होंगे। सर्वदलीय बैठक अमित शाह की अध्यक्षता में बुलाई गई है। जिसमें मणिपुर में शांति बहाल करने के प्रयासों पर चर्चा होगी।

बता दें कि मणिपुर में करीब दो महीनों से जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पूर्वोत्तर राज्य में झड़पों के बाद से यह पहली सर्वदलीय बैठक होगी। यह बैठक दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगी।

बैठक का उद्देश्य वर्तमान स्थिति और संघर्षग्रस्त राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के तरीकों पर विचार करना है। इससे पहले हिंसा प्रभावित मणिपुर के भारतीय जनता पार्टी के नौ विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य के लोगों का नोंगथोम्बम बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर से भरोसा उठ गया है। भाजपा के नौ विधायक करम श्याम सिंह, थोकचोम राधेश्याम सिंह, निशिकांत सिंग सपम, ख्वाइरकपम रघुमणि सिंह, एस ब्रोजेन सिंह, टी रोबिंद्रो सिंह, एस राजेन सिंह, एस केबी देवी और वाई राधेश्याम ने हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: पूर्व सेना प्रमुख ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से की ‘तुरंत दखल’ देने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *