Advertisement

Abhishek Ghosalkar Murder: अभिषेक घोसालकर की मौत के बाद गरमाई सियासत, संजय राउत ने की बड़ी मांग   

Abhishek Ghosalkar Murder_ sanjay raut demanded the resignation of maharashtra
Share
Advertisement

Abhishek Ghosalkar Murder: शिवसेना (UBT) नेता और पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर की हत्या के बाद महाराष्ट्र की सियासत भी गरमा गई है। बता दें हत्या की पूरी वारदात लाइव रिकॉर्ड हुई थी क्योंकि हत्या के वक्त अभिषेक घोसालकर अपने फेसबुक पेज पर लाइव थे। अब इस हत्याकांड में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बड़ी मांग की है।

Advertisement

Abhishek Ghosalkar Murder: संजय राउत ने की बड़ी मांग

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस के इस्तीफे की मांग की है। संजय राउत ने कहा कि, ‘अभिषेक घोसालकर पर गोली चलाना चौंकाने वाला है। गृह मंत्री फडणवीस चाय-पान पर चर्चा करते घूम रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा दें!’

महाराष्ट्र में ‘गुंडा’ राज

सांसद संजय राउत ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र में ‘गुंडों’ का राज है। सीएम गैंगस्टर्स से मिलते हैं और राज्य ‘गैंगस्टर्स’ के हाथ में है। इसलिए कानून का डर नहीं बल्कि पुलिस को ‘शिंदे गैंग’ की सेवा में छोड़ दिया गया है।’

केंद्र सरकार पर भी उठाए सवाल

संजट राउत ने हुई घटना पर केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अब आपकी ईडी, सीबीआई कहां है? इस ‘गुंडा राज’ के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।’

अभिषेक को लगी थीं 3 गोलियां

बता दें कि जानकारी के मुताबिक, अभिषेक घोसालकर को 3 गोलियां लगी। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि वारदात को अंजाम देने वाले युवक ने खुद को भी गोलीमारक आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें – Abhishek Ghosalkar Murder: शिवसेना (UBT) नेता की फेसबुक लाइव के दौरान हत्या, मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी जांच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *