Advertisement

ये कतार नहीं यूं हीं बस इतना समझ लीजिए… महंगी प्याज को सस्ते में पाना है

Onion Rate Hike

Onion Rate Hike

Share
Advertisement

Onion Rate Hike: हो सकता है कि आप फोटो देंखे और आपको लगे कि राशन या किसी सरकारी सुविधा केंद्र के बाहर ये लाइन लगी है। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो यह सोच सही नहीं है। दरअसल ये लाइन ‘तड़के की रानी’ मतलब प्याज के चाहने वालों की है। ये इंतजार सस्ते दामों में प्याज पाने के लिए है।

Advertisement

Onion Rate Hike: बाजार में 90 रुपये प्रति किलो तक बिक रही प्याज

इस समय प्याज के भाव बढ़े हुए हैं। बाजारी कीमत की बात करें तो अच्छी प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है। तो दोयम दर्जे की प्याज 60 से 70 रुपया प्रति किलो मिल रही है। विस्कोमान भवन ने लोगों को इस परेशानी से राहत देने का निर्णय लिया है। इसके तहत 25 रुपये प्रति किलो प्याज बेची जा रही है।

Onion Rate Hike: बिस्कोमान भवन पर 25 रुपये प्रति किलो प्याज

पटना के विस्कोमान भवन में प्याज लेने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई। बिस्कोमान द्वारा 25 रुपये प्रति किलो प्याज आम लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। विस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा कि हम लोग हमेशा जब कोई सामान के मूल्य में बृद्धि होती है तो सस्ते दर पर वह सामान लोगों को मुहैया कराने का काम करते हैं।

Onion Rate Hike: …टमाटर भी बेचे थे सस्ते

उन्होंने बताया कि जब टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो हो गई थी उस वक्त हमने 40 रुपये प्रति किलो टमाटर लोगों को दिया था। .अभी प्याज की कीमत 70 से ऊपर हो गई है तो 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज दे रहे हैं।

Onion Rate Hike: साथ में मिल रही 60 रुपये प्रति किलो चना दाल

वह बोले, साथ में चना दाल भी 60 रुपये प्रति किलो हम लोग देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय और खासकर नेफेड को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने विस्कोमान भवन को सस्ते दर में प्याज देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पटना बिस्कोमान के अलावा पटना के कई इलाकों में ट्राली से घूम-घूम कर लोगों को प्याज देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे बिहार में 180 सेंटर हैं जहां 25 रुपये किलो प्याज देने की शुरुआत की गई है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: जेडीयू के बीस सालः काटा केक, मनाया जश्न, लगे नीतीश जिंदाबाद के नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें