Advertisement

तेल का खेलः फर्जी रूप से कंपनी का नाम इस्तेमाल कर बेच रहे थे नकली तेल

छापेमारी में बरामद तेल के टिन।

छापेमारी में बरामद तेल के टिन।

Share
Advertisement

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने नकली तेल के खेल का पर्दाफाश किया है। मामला एक कंपनी के ब्रांड नेम के नाम का अवैध तरीके से उपयोग कर नकली तेल बेचने से संबंधित है। पुलिस ने नकली तेल के 17 टिन के साथ आरोपी दुकानदार को गिफ्तार किया है।

Advertisement

पुलिस ने गोला रोड पर की छापेमारी

क्षेत्र में कानपुर के वैभव एडिबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि गोला रोड में उनकी कंपनी का नाम अवैध रूप से इस्तेमाल कर कुछ दुकानदार सरसों का तेल बेच रहे हैं। तेल के इन टिन पर कंपनी का जाली स्टीकर लगाकर उसमें नकली तेल भरकर भेजा जा रहा है। शिकायत पर नगर थाना की पुलिस ने गोला रोड पर एक दुकान में छापेमारी कर उसके गोदाम से 17 टिन नकली तेल बरामद किया। पुलिस ने दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है। टाउन एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कंपनी के मैनजर की शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी की। वहां से 17 टिन नकली तेल के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है।

रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार

ये भी पढ़ें:थाने के मालखाने में सेंधमारी, पांच कार्टून शराब चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *