Advertisement

UP पुलिस भर्ती का पेपर नीरज यादव को किसने दिया था? STF के सामने उगले राज

neeraj yadav tells stf who provided him up police recruitment paper

neeraj yadav tells stf who provided him up police recruitment paper

Share
Advertisement

UP: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के खुलासे के बाद सीएम योगी ने एक्शन लेते हुए, पेपर रद्द करने के आदेश दिए। तो वहीं दूसरी तरफ यूपी STF अब पेपर लीक के आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। बताया जा रहा है कि STF गुनहगारों और मददगारों की लिस्ट तैयार कर चुकी है।

Advertisement

अहम आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें, कि अब तक इस मामले में 4 अहम आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अब मास्टरमाइंड की तलाश तेज कर दी गई है। लेकिन इस बीच गिरफ्तार नीरज यादव ने भी STF के सामने सच उगलना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि नीरज ने STF को बताया कि उसे यूपी पुलिस भर्ती का पेपरस कहां से मिला था।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/maryam-nawaz-set-to-become-the-first-woman-chief-minister-of-punjab-news-in-hindi/

नीरज को कहां से मिला यूपी पुलिस का पेपर?

यूपी पेपर लीक मामले में STF का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस मामले में बलिया का रहने वाला नीरज यादव भी गिरफ्तार हुआ है जिसने अब STF के सामने राज खोलने शुरू कर दिए हैं। बता दें, कि नीरज ने पूछताछ में STF को बताया कि यूपी पुलिस भर्ती का पेपर उसे मथुरा के उपाध्याय के जरिए मिला था। हालांकि जब STF ने नीरज से उपाध्याय की जानकारी मांगी तो उसके पास बताने को कुछ भी नहीं था।

नकल माफिया के सरगनाओं की लिस्ट तैयार

वहीं नीरज यादव से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है और STF ने 17 और 18 फरवरी को परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों के मददगारों की लिस्ट भी तैयार की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों के पास पेपर किस नेटवर्क से पहुंचा उसका ब्रीफ तैयार कर सभी नेटवर्क को फिर से खंगाला जा रहा है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *