Advertisement

Nalanda: अंतरजिला तारकटवा गिरोह के 8 बदमाश गिरफ्तार, कारतूस, कटर और अन्य सामान बरामद

Nalanda: 8 miscreants of interdistrict Tarakatwa gang arrested, cartridges, cutters and other items recovered

Nalanda: 8 miscreants of interdistrict Tarakatwa gang arrested, cartridges, cutters and other items recovered

Share
Advertisement

Nalanda: दरअसल, रहुई थाना पुलिस ने भेंडा मोड़ के समीप कार्रवाई करते हुए अंतरजिला तारकटवा गिरोह के 8 बदमाश को हथियार कारतूस, कटर और 30 बंडल बिजली के तार व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला?

वहीं सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया 14 मार्च को खिरौना गांव में कृषि कार्य के लिए लगाए गए बिजली के तार को काट लिया गया है। इसी दौरान सूचना मिली कि सरमेरा हाई स्कूल से चोरी की गई, कुछ तार को एक टूटे फूटे मकान से बरामद किया गया। वहां के तैनात रात्रि प्रहरी द्वारा बताया गया कि बेगूसराय के अमित कुमार द्वारा बिजली के तार को ले जाया गया है। उसकी निशानदेही पर बेगूसराय के खम्हार से पिकअप चालक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर अमित कुमार के चिलमिल स्थित गोदाम से शेष तार को बरामद किया गया। चालक ने बताया कि कुछ और बदमाश जिले में अन्य जगहों पर तार काटने वाला है। जिसके बाद भेंड़ा मोड़ के पास पिकअप और बाइक से 7 युवकों गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से हथियार ,कारतूस तार काटने के लिए कटर व अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार हुए बदमाशों ने बताया कि सरगना के अमित कुमार तार कटवा कर दूसरे जिला में भेजता है।

यह भी पढ़ें:https://hindikhabar.com/state/gopalganj-defied-liquor-ban-former-bdc-husband-seen-dancing-with-dancers-with-liquor-bottle-news-in-hindi/

गिरफ्तार बदमाश

पश्चिम चंपारण के अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, पूर्वी चंपारण के रितिक कुमार,रविरंजन कुमार, मोतिहारी के गुड्डू कुमार, बेगूसराय मिथलेश और नालंदा के विनोद कुमार शामिल है।

क्या हुआ बरामद?

वहीं 3 कट्टा, 7 कारतूस, 2 पिकअप, 3 कटर, 30 बंडल तार , पोल पर चढ़ने के लिए विशेष चप्पल, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बाइक बरामद किया गया हैं।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, रहुई थानाध्यक्ष  कुणाल कुमार , बिंद रौशन कुमार व अन्य शामिल थे।

रिपोर्ट:- आशीष कुमार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें