Advertisement

Bihar: आएलजेडी के प्रदेश महासचिव की मां को डायन बताकर पीटा, फिर…

Murder of RLJD Leader’s Mother

Murder of RLJD Leader’s Mother

Share
Advertisement

Murder of RLJD Leader’s Mother: नवादा में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी (राष्ट्रीय लोक जनता दल) के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव कुशवाहा की मां अकली देवी की पीट-पीट का हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि कुछ लोग उन पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे. इसी के बाद कुछ लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जख्मी हालत में प्रदेश महासचिव की मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब हादसे के तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई. यह पूरा मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

Advertisement

घटना का वीडियो भी वायरल

डायन का आरोप लगाकर महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चश्मा पहने एक वृद्ध महिला बैठी हुई नजर आ रही है. वहीं कुछ महिलाएं और लड़कियां हाथ में डंडा लेकर वहां खड़ी दिख रही हैं. इसी दौरान एक दूसरी महिला वहां आकर वृद्धा के कपड़े ठीक करती है और उसके बंधे हुए पैरों से रस्सी खोलती है. वहीं दूसरी वीडिया में एक महिला हाथ में ईंट उठाए हुए दिख रही है. साथ में एक व्यक्ति भी वहां नजर आ रहा है,जो वृद्धा को गालियां दे रहा है.

पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

इस बाबत कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर 05 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. कहा गया है कि भगीरथ प्रसाद पिता राम निवास साव एवं रीना देवी पति भगीरथ प्रसाद तथा अंजली कुमारी, रजनी कुमारी, शुभम कुमार सभी गुड़ीघाट थाना कौआकोल थानाक्षेत्र के निवासी हैं. रालोजद नेता और मृतका के बेटे इंद्रदेव कुशवाहा ने बताया कि भगीरथ साव एवं उनकी पत्नी रीना देवी द्वारा विगत कई वर्षों से मेरी मां पर डायन होने का आरोप लगाया जा रहा था.उसके घर में कोई बीमार होता तो सीधा इल्जाम मेरी मां पर हीं लगाता था.

ओझा के कहने पर लगाया आरोप

विगत 18 जनवरी को लखीसराय से ओझा बुलवाया और रात भर पूजा पाठ कराया। 19 को घर आकर बोला मुझे पता चला है कि तुम मेरे घर में बच्चों को बीमार कर रहे हो. ओझा ने साफ -साफ बता दिया है. इसी बात को लेकर 19 जनवरी को दिन में ढाई बजे मां से मारपीट की. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया और बुधवार को मां की मौत हो गयी. बताया गया है कि सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रिपोर्टः अनिल शर्मा, संवाददाता, नवादा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar crime: गेम खेलने जा रहे युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *