Advertisement

Bihar: हम जब भी चुनाव लड़ते हैं एनडीए को बड़ा नुकसान होता है- मुकेश सहनी

Mukesh Sehani

Mukesh Sehani

Share
Advertisement

Mukesh Sehani: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी ने इंडी गठबंधन ज्वाइन कर लिया. इसके उपहार स्वरूप जेडीयू ने अपने कोटे से उन्हें तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का न्योता दिया. इंडी गठबंधन ज्वाइन करने के बाद मुकेश सेनी ने अपनी बात रखी. वहीं एलजेपी(आर) के मुखिया चिराग पासवान ने भी मुकेश सहनी की बात का जवाब दिया.

Advertisement

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, हमने निर्णय लिया था कि हम भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. हम अपने निर्णय पर कायम हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में जो नई सरकार बनेगी उसमें हम चाहेंगे कि आरक्षण हो और उनका भी एजेंडा है कि जिसकी जितनी संख्या है उसे उतनी हिस्सेदारी मिले. हमारी पार्टी तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी. हम मजबूती से लड़ेंगे. हम जब भी चुनाव लड़ते हैं तो NDA का बड़ा नुकसान होता है. इस बार भी उन्हें नुकसान होगा.

प्रेस वार्ता में शामिल वीआईपी के संस्थापक ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में ही नहीं आने वाले चुनाव में बिहार में सरकार बदलेगी। उन्होंने महागठबंधन में शामिल किए जाने पर सभी घटक दलों खासकर राजद को धन्यवाद देते हुए आभार जताया कि जब पार्टी बनाई थी, तब भी साथ मिला था और आज भी साथ मिला। हमलोग इंडिया गठबन्धन का हिस्सा बने हैं और अभी आगे लड़ाई लड़नी है। मैं संघर्ष की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचा हूं।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जिस सरकार को बनाया उसमे से हमें ही बाहर कर दिया गया। मेरे विधायक खरीद लिए गए, पार्टी तोड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद दो सालों से संघर्ष कर रहा हूं। हमारी मांग एकमात्र है कि जब देश एक है, एक प्रधानमंत्री है तो फिर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण है तो फिर बिहार, झारखंड में क्यों नहीं।

सहनी ने कहा कि भाजपा मजबूरी में मदद लेती है, लेकिन उसके बाद भूल जाती है। अपने लोगों को जागरूक करने के लिए मेहनत की। लोगों के हाथ मे गंगा जल देकर संकल्प करवाया। प्रधानमंत्री ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन दो लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। आज sc, st, ओबीसी के युवा सबसे अधिक बेरोजगार हैं।

वहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के INDIA गठबंधन के साथ जुड़ने पर LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, पिछली बार हम तीन दलों ने मिलकर 40 में से 39 सीटें जीती थी, इस बार तो 5 दल हैं। हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar:‘मुठ्ठी बनकर करना है प्रहार, लोकतंत्र विरोधियों के सपने करने हैं चकनाचूर’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें