Advertisement

Haryana में दुष्यंत चौटाला का विरोध, किसानों ने नारेबाजी कर दिखाए काले झंडे और फिर…

Dushyant Chautala

Dushyant Chautala

Share
Advertisement

Dushyant Chautala: हरियाणा के नारनौंद क्षेत्र के गांव नाडा में शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का किसानों ने विरोध किया। इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। साथ ही कुछ स्थानीय युवाओं की चौटाला के साथ सीधी बहस भी हुई।

Advertisement

लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे थे

Dushyant Chautala: जानकारी के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के तहत गांव नाड़ा पहुंचे थे। यहां कुछ किसान सड़क पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। प्रदर्शनकारी किसान सड़क के बीच खड़े हो गए। किसानों ने नारेबाजी कर विरोध किया। किसानों ने कहा कि दुष्यंत को जाना हो तो पैदल जाएं।


‘इन्होंने लोगों के साथ गद्दारी…’

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने दुष्यंत चौटाला को वोट दिया लेकिन इन्होंने लोगों के साथ गद्दारी करते हुए भाजपा का साथ दिया। किसानों ने जजपा भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रही है। यह लोग अलग अलग होने का नाटक कर रहे हैं।

किसानों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए

Dushyant Chautala: जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी किसानों ने दुष्यंत चौटाला के काफिले को रोक लिया। रोड पर किसानों का प्रदर्शन देखकर दुष्यंत चौटाला गाड़ी से नीचे उतरे। कुछ देर तक उन्होंने किसानों से बातचीत का प्रयास किया। किसानों ने किसानों के हत्यारे मुर्दाबाद के नारे लगाए। जब किसान सवाल जवाब करने लगे तो दुष्यंत चौटाला गाड़ी में बैठ कर वापस चले गए।

‘किसानों का साथ नहीं दिया’

किसानों ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन के समय मृत 750 किसानों के लिए कभी आवाज नहीं उठाई। आज किसानों के वोट मांगने कैसे आ गए। किसानों ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे थे तब किसानों को यहां पर रोक लिया गया। तब दुष्यंत चौटाला सरकार में थे उस समय किसानों का साथ क्यों नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:- CM नायब सैनी ने फतेहाबाद रैली को किया संबोधित, पंजाब सरकार को इस योजना से सीख लेने की दी सलाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *