उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित

Manoj Tiwari

Manoj Tiwari

Share

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मनोज तिवारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्हें दो दिन से बुखार और जुखाम था।

उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर के बताया, ’परसों (2जनवरी)रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड-रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ। सतर्कता बरतते हुए अपने आपको कल हीआइसोलेटकर लिया था. कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।‘’

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सांसद दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल 2021 में भी उन्हें कोरोना हुआ था।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने भी मंगलवार सुबह तमाम सोशल प्लेटफ्रॉम पर जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *