Advertisement

मेहसाणा की बेटी ने जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में हार का सामना करना पड़ा

Share
Advertisement

मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिम्पिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जिता है। भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक की टेबल टेनिस महिला सिंगल्स क्लास 4 कैटेगरी के मुकाबले में चीन की झाउ यिंग को शिकस्त दी है। पटेल ने झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से जीतकर ही वापस लौटना पड़ा।

Advertisement

बता दें भारत का टोक्यो पैरालिम्पिक ये पहला पदक है। झाउ यिंग से फाइनल मैच में भाविना का मुकाबला 19 मिनट तक चला और भावना हार गयी। पहले राउंड में झाउ यिंग ने 11-7 से बढ़त बना ली और खेल के शुरुआत से ही भाविना पर हावी रहीं। वहीं दूसरे राउंड में भी झाउ यिंग का प्रदर्शन अच्छा रहा और इस राउंड में भी उन्होंने 11-5 से बढ़त बनी मिली। आखिरी राउंड में भी झाउ यिंग ने 11-6 से भाविना को शिकस्त दी। हालांकि भाविना ने अच्छा प्रयास किया लेकिन झाउ यिंग ने उन्हें इसमें सफल नही होने दिया।

शुक्रवार को हुए क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हरा कर भविना ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 17 मिनट के मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। इसके साथ ही उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भी ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को भी 3-0 से मात दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें