Advertisement

बिहारः बगहा के अमित ने दक्षिण अफ्रीका की किम के साथ लिए सात फेरे

Marriage with Foreigner

Marriage with Foreigner

Share
Advertisement

Marriage with Foreigner: बगहा के आर्यनगर के एक विदेश में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित का दक्षिण अफ्रीका की किम से नगर में विवाह संपन्न हुआ। विदेशी लड़की के साथ बिहारी लड़के का विवाह देखने भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बड़े अचरज से ये नजारा देख रहे थे। हर किसी के मन में उत्सुकता थी।

Advertisement

Marriage with Foreigner: तीन साल पहले हुई मुलाकात

लड़के के पिता प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर से मिली जानकारी अनुसार दोनों की करीब तीन वर्ष पूर्व एक ही कंपनी में नौकरी के क्रम में मुलाकात हुई. धीरे धीरे उन दोनों में आकर्षण पनपने लगा. आकर्षण ने प्रेम का रूप ले लिया. फिर दोनों ने एक दूसरे के संग विवाह करने का निश्चय किया.

Marriage with Foreigner: विदेशी दुल्हन देखने को हर कोई उत्सुक

प्रफुल्ल ने बताया तीन साल बाद भारत आकर दोनों ने अपने-अपने परिवार के साथ हिंदू रीतिरिवाज से सात फेरे लिए. विवाह में वधू की मां पाल मोलेनार भी मौजूद रही. विदेशी वधू को भारतीय पहनावे में देखने स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी. बिहार के लड़के के साथ वरमाला पहने विदेशी लड़की को देखते ही सभी खुश हो उठे.

नगर के कई लोग हुए शामिल

मिली जानकारी अनुसार 10 वर्ष पहले भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग किए अमित ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग का रुख किया. वहां दोनों की एक आईटी कंपनी में नौकरी के दौरान मुलाकात हुई. विवाह में सम्मलित होने नगर के मधुकर राय, राकेश राय, डॉ किरण शंकर झा, थानाध्यक्ष अनंत राम, राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक सदाकांत शुक्ला, अवेदुर्रह्मान आदि समारोह स्थल पहुंचे.

रिपोर्टः रंजीत कुमार पांडेय, संवाददाता, बगहा, बिहार

ये भी पढ़ें: तेजी से विकास कार्य कर रही महागठबंधन की सरकार-डॉ. मनोज झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *