Advertisement

नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैंकों को गुमराह करने वाले 7 गिरफ्तार

Share
Advertisement

थाना सैक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बना कर जिन लोगो का सिविल रिकार्ड खराब होने के बाद भी बैंक लोन नही देता था उनका बडे-बड़े बैंक से करोड़ो रूपये का लोन दिलाने तथा बैंको को गुमराह करने वाले कुल 07 अभियुक्त गण गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 01 लैपटाप DELL, 01 CPU I BALL कम्पनी, 01 TFT स्क्रिन सैमसंग कम्पनी, 01 प्रिन्टर एप्सोन कम्पनी, 01 लैमिनेशन मशीन, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर/ थम्ब स्कैनर, 01 वैब कैम कैमरा, 01 आई स्कैनर, 01 एप्सोन डाक्युमेन्ट स्कैनर, 05 आधार कार्ड अभियुक्त गण के व 04 कुटरचित आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की छायाप्रति यानि दो दो बार बने हुए व 30 आधार कार्ड अलग अलग नाम से, 04 आधार कार्ड की नामांकन पर्ची, 15 पैन कार्ड अलग अलग नाम के व 01 पैन कार्ड की छाया प्रति, 02 श्रमिक कार्ड, 01 सिलिकान का अंगुठा निशान व 02 मोटर साईकिल व भारी मात्रा मे आधार कार्ड बनाने के पेपर व लेमिनेशन पन्नी बरामद की गयी।

Advertisement

पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित अपराधियो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त सै0नो0 के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा महोदय के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान थाना सैक्टर 63 के सफल नेतृत्व मे उ0नि0 रमेश चन्द द्वारा मय हमराही पुलिस बल के दिनांक 14.05.2023 समय करीब 19.55 बजे को अभि0गण को घटनास्थल TRUE VALUE से फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बना कर बडे-बड़े बैंक लोन लेने वाले तथा बैंको को गुमराह करने वाले 07 नफर अभियुक्त गण

1- दीपक कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी मकान नं0 1 ग्राम चौड़ा सादतपुर सैक्टर 22 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2- विशाल पुत्र चमन सिहं निवासी गांव चिसौन थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता राधा कुन्ज कालोनी नन्द ग्राम थाना नन्दग्राम जिला गाजियाबाद
3- अतुल गुप्ता पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता निवासी आरसी 838 राजीव नगर खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष
4- मनीश कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी आदमपुर मोचनी थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उम्र 28 वर्ष
5- शिवेन्द्र सिंह उर्फ गौतम पुत्र राम बहादुर नि0 गांव भिकी पुर थाना अजीतमल जिला औरैया हाल पता सी 247 सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 गौतमबुद्धनगर
6- मोहित कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी गावं नवादा पटवा सराय थाना नवादा कोतवाली जिला पटना बिहार हाल पता मडावली मैन रोड़ मकान नं0 245 थाना मडावली दिल्ली उम्र 19 वर्ष
7- मोहम्मद चाँद उर्फ नवाब राशीद पुत्र मोहम्मद मुकिम निवासी ग्राम कामत बस्ती थाना जोकीहाट जिला आररिया बिहार हाल पता म0न0 112 सैक्टर 9 थाना फेस 1 गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे 01 लैपटाप DELL, 01 CPU I BALL कम्पनी, 01 TFT स्क्रिन सैमसंग कम्पनी, 01 प्रिन्टर एप्सोन कम्पनी, 01 लैमिनेशन मशीन, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर/ थम्ब स्कैनर, 01 वैब कैम कैमरा, 01 आई स्कैनर, 01 एप्सोन डाक्युमेन्ट स्कैनर, 05 आधार कार्ड अभियुक्त गण के व 04 कुटरचित आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की छायाप्रति यानि दो दो बार बने हुए व 30 आधार कार्ड अलग अलग नाम से, 04 आधार कार्ड की नामांकन पर्ची, 15 पैन कार्ड अलग अलग नाम के व 01 पैन कार्ड की छाया प्रति, 02 श्रमिक कार्ड, 01 सिलिकान का अंगुठा निशान व 02 मोटर साईकिल व भारी मात्रा मे आधार कार्ड बनाने के पेपर व लेमिनेशन पन्नी बरामद की गयी। अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं 222/2023 धारा 420,467,468,471, 34 भादवि पंजीकृत है। अभि0 गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

घटनाक्रम- अभि0गणो द्वारा पूछताछ पर बताया की साहब हम लोग एक ही व्यक्ति के कई कई आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने का काम करते है जिन लोगो को किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है और उनका किसी कारण से बैंक में सिविल खराब होता है तो हम उनके नाम आदि में बदलाव कर पैरो की अगुंलियो को स्कैन कर तथा किसी अन्य व्यक्ति के आखो के रैटिना लेकर हमसे मिला सिलिकोन का अगुँठा निशान का प्रयोग एक दूसरा आधार कार्ड तैयार कर देते है जिससे की वह किसी भी प्रकार का लोन सिविल स्कोर खराब होने के बाद भी लोन प्राप्त कर लेते है। तथा इसके साथ ही कार , मोटरसाईकिल अथवा मोबाईल का लोन फर्जी नाम पते पर ले लेते है । जिसकी एवज में हम उनसे 10 से 20 हजार रूपये एक आधार कार्ड बनाने के वसूलते है तथा पैसा आपस मे काम के हिसाब से बाँट लेते है। इसी प्रकार के आधार कार्ड ये हमसे बरामद हुए है जो हमने अपने बनाये हुये है । जिन पर फोटो तो हमारे ही है पर नाम पते मे बदलाव कर दिया है जिसके सम्बन्ध मे मु.अ.सं 222/23 धारा 420,467,468,471, 34 भादवि पंजीकृत है।

अभियुक्त गण का नाम पता-

1- दीपक कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी मकान नं0 1 ग्राम चौड़ा सादतपुर सैक्टर 22 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2- विशाल पुत्र चमन सिहं निवासी गांव चिसौन थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता राधा कुन्ज कालोनी नन्द ग्राम थाना नन्दग्राम जिला गाजियाबाद
3- अतुल गुप्ता पुत्र सुधीर कुमार गुप्ता निवासी आरसी 838 राजीव नगर खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष
4- मनीश कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी आदमपुर मोचनी थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर उम्र 28 वर्ष
5- शिवेन्द्र सिंह उर्फ गौतम पुत्र राम बहादुर नि0 गांव भिकी पुर थाना अजीतमल जिला औरैया हाल पता सी 247 सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 गौतमबुद्धनगर
6- मोहित कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी गावं नवादा पटवा सराय थाना नवादा कोतवाली जिला पटना बिहार हाल पता मडावली मैन रोड़ मकान नं0 245 थाना मडावली दिल्ली उम्र 19 वर्ष
7- मोहम्मद चाँद उर्फ नवाब राशीद पुत्र मोहम्मद मुकिम निवासी ग्राम कामत बस्ती थाना जोकीहाट जिला आररिया बिहार हाल पता म0न0 112 सैक्टर 9 थाना फेस 1 गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष

बरामदगी का विवरण
1- 01 लैपटाप DELL
2- 01 CPU I BALL कम्पनी
3- 01 TFT स्क्रिन सैमसंग कम्पनी
4- 01 प्रिन्टर एप्सोन कम्पनी
5- 01 लैमिनेशन मशीन
6- फिंगर प्रिन्ट स्कैनर/ थम्ब स्कैनर
7- 01 वैब कैम कैमरा
8- 01 आई स्कैनर
9- 01 एप्सोन डाक्युमेन्ट स्कैनर
10- 05 आधार कार्ड व 04 कुटरचित आधार कार्ड
11- 01 आधार कार्ड की छायाप्रति ,04 आधार कार्ड की नामांकन पर्ची
12- 15 पैन कार्ड अलग अलग नाम के
13- 01 पैन कार्ड की छाया प्रति , 02 श्रमिक कार्ड
14- 01 सिलिकान का अंगुठा निशान
15- 02 मोटर साईकिल
16- भारी मात्रा मे आधार कार्ड बनाने के पेपर व लेमिनेशन पन्नी

मुकदमा/आपराधिक इतिहास

1- मु.अ.सं 222/23 धारा 420,467,468,471, 34 भादवि थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर

गिरफ्तार व बरामद करने वाली टीम-

  • उ0नि0 रमेश चन्द थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • उ0नि0 आलोक कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • उ0नि0 अरविन्द शर्मा थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • है0कां0 1246 सुबोध कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • है0कां0 1501 वरुण चौधरी थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • है0कां0 984 विजय कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • कां0 2091 अंकित पवाँर थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • कां0 2210 अंशुल कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • कां0 3026 कुलदीप नागर थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
  • कां0 2655 अनिल कुमार थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *