Advertisement

यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी चुनाव, चुनावी मैदान को कहा गुड बाय

Share
Advertisement

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने घोषणा की कहा कि वे अब शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लडेंगे। यह एक तरह से मेरी विदाई है। पहले, उन्होंने राज्य बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा व्यक्त की।

Advertisement

विजय सिंधिया प्रतिमा का अनावरण

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी माता विजय राजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा, ‘वैसे तो मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पहले ही ले लिया था, लेकिन आज मंदिर में मंत्रोचार देखकर मेरा मन भावुक हो गया, मेरे अंदर निरंतर जो भावना है, वह अटल हो गई है। मैं इस चुनाव को अब लड़ने वाला नहीं हूँ। आपकी वजह से मां की राह पर चलने की कोशिश की गई। वहीं अब 25 से 30 वर्ष पूरे हो गए है।’

‘नई पीढ़ी आने का समय है’- सिंधिया

साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस प्रतिमा का उद्घाटन करते समय आप लोगों के मंत्रोचार के लिए मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहता हूँ। यशोधरा राजे सिंधिया ने आगे कहा कि पित्रपक्ष में मैं अपनी मां और पिता के लिए क्या कर सकती हूँ, इस बारे में सोच रही थी। आज मैंने मां को इस प्रतिमा का अनावरण करके उसे सच्ची श्रद्धांजलि दी। मैंने उनकी ही प्रेरणा से ये फैसला किया। मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूँ कि मेरे इस फैसले में आप सब मेरे साथ रहें। यह कठिन निर्णय था, लेकिन मेरी उम्र हो चुकी है और नए लोगों के लिए समय आ गया है। नई पीढ़ी आने का समय है। यदि माँ ने रास्ता दिखाया है, तो मेरा कर्तव्य है कि मैं उस पर चलूँ। तुम मेरे निर्णय में सहमत होने की उम्मीद है।’

ये भी पढ़ें – http://केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा,’जो लोग भ्रष्टाचार करेंगे तो…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *